Posts

Showing posts from June, 2020

कुमार रोहित

Image
यदि हम अपनी अपेक्षाओं पर नियंत्रण पा ले । किसी और के सुख की तुलना अपने सुख से ना करे । तो हम किसी भी परिस्थिति मे सुखी रह सकते हे । संसार मे सबसे शक्तिशाली अस्त्र हे प्रेम-धैर्य-करुणा-क्षमा । किन्तु ये आजका ही सत्य नही ये सत्य शाश्वत हे ॥  मम परं मित्र रोहित जी । त्वंसि मे हृदयं द्वितीयं॥ 

कुमार अशोक

Image
क्या संसार मे कोई भी शब्द निरर्थक हे । क्या कोई ऐसी जड़ी-बूटी हे जो रोग का निवारण ना करे । नही ..! ठीक इसी प्रकार इस संसार मे कुछ भी अयोग्य या निरर्थक नही होता।हर का प्राणी हर एक वस्तु हर एक घटना का एक महत्व होता हे । एक आवश्यकता होती हे ।परन्तु बड़ा वो निरिक्षक होता हे जो उन्हे पहचानता हे । जैसे कि एक ज्ञानी शब्दो की शक्ति को पहचानता हे । जैसे कि एक वैद्य किसी बूटी मे छिपे उसके गुणों को पहचानता हे । जैसे कि एक जौहरी कोयले मे छिपे हीरे को पहचानता हे । इन सब बातों का सत्व ये हे कि यदि आपको श्रेष्ठ होना हे तो कमियां देखना छोड़ीये और गुण और विशेषताये देखिये । आपका जीवन सफल और सरल हो जाएगा ।